Delhi: चोरी के शक में खंबे से बांधकर पीटा, मरते दम तक चलाए डंडे, वीडियो किया वायरल
Sep 27, 2023, 12:18 PM IST
Delhi News: देश की राजधानी में बीती रात एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी गई. पुलिस के मुताबिक सब्जी बेचने वाले अब्दुल वाजिद ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा 26 सितंबर की शाम घर की चौखट पर पड़ा हुआ था, उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे. घायल अवस्था में मृतक ने पिता को पुरी कहानी बताई कि कैसे कुछ लोगों ने उसे चोरी के आरोप में पकड़ लिया और बुरी तरह से पीटा. इतना ही नहीं बल्कि उसकी पिटाई का वीडियो भी बना लिया जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.