दिलेर सिपाही ने पिस्तौल की नोंक पर लूट रहे बदमाश को किया ढेर, वायरल हुआ वीडियो
Apr 05, 2023, 08:45 AM IST
Loot ka Viral Video : दिल्ली का दिलेर सिपाही पिस्तौल की नोंक पर लूटपाट की कोशिश कर रहे हथियारबंद बदमाश से भिड़ गया. हेड कांस्टेबल जान की परवाह न करके गुंडे से भिड़ गया. सिपाही द्वारा बदमाश को पकड़ते ही दूसरे युवक भी झपट पड़े.सीसीटीवी में कैद हुई घटना.