दिल्ली के साक्षी हत्याकांड में नया CCTV वीडियो सामने आया, वारदात से बस चंद मिनट पहले ऐसे दिखी थी साक्षी
Delhi Sakshi Murder Case: दिल्ली के साक्षी हत्याकांड में नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 28 मई 8: 42 मिनट का है यानी हत्या से ठीक 3 मिनट पहले का है. इस वीडियो में साक्षी को सफदे टी-शर्ट में सड़क पर जाते हुए देखा जा सकता है. वो बिल्कुल अकेली है. बता दें कि 28 मई को 16 साल की साक्षी की साहिल नाम के लड़के ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है.