Deoband Darul Uloom: अंग्रेजी के खिलाफ देवबंद दारुल उलूम के फतवे की खबरों पर प्रवक्ता मौलाना सूफियान ने दी सफाई
Darul Uloom Deoband New Fatwa: अंग्रेजी के खिलाफ दारुल उलूम के फतवे पर मचे बवाल के बाद देवबंद दारूल उलूम फरंगी महली के प्रवक्ता मौलाना सूफियान निजामी ने इन बातों को झूठा और बदनाम करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें दारूल उलूम के खिलाफ साजिश हैं.