Deoria News: लाइटर जलाते ही पूरे घर में आग ही आग, सिलेंडर ब्लास्ट से मां और तीन बच्चों की मौत
Deoria Cylinder Blast: देवरिया के भलूआनी इलाके के डुमरी गांव में बीती रोज बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत सिलेंडर ब्लास्ट से हो गई. सिलेंडर ब्लास्ट से हुआ धमाका इतना तेज था, कि कमरे की छत और दीवार भी गिर गई.