Video: ADM बाबू पर जब तड़क कर बोलीं डीएम साहिबा, धूप में पिघल थोड़े ही जाएंगे, वीडियो हुआ वायरल
Deoria DM Viral Video: देवरिया की नई डीएम दिव्या मित्तल कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आईं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए जब एडीएम बाबू ने उनसे कहा कि बहुत धूप हो रही है थोड़ा बैठकर बात कर लीजिए तो डीएम दिव्या मित्तल ने उन्हें तड़क कर जवाब दिया कि "अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगें". यह जवाब सुनकर एडीएम बाबू की बोलती बंद हो गई इतना ही नहीं दिव्या मित्तल ने काम में लापरवाही को लेकर PWD विभाग के अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई.