Deoria Snake Video: शराबी ने सांप पर कर दी थप्पड़ों और गालियों की बरसात, जहरीले नाग ने लिया बदला
Deoria Snake Video: उत्तर प्रदेश के देवरियां में बीती रात एक गजब का हादसा हुआ. एक शराबी ने शराब के नशे में चूर होकर एक सांप के साथ जमकर उत्पात मचाया. उसने पहले सांप को उल्टा लटकाया फिर उसे गालियां देते हुए जमीन पर पटका. सांप से खिलवाड़ करते वक्त सांप ने उसे कांट लिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. देखिए वीडियो.