deoria medical college video: मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाएं बंद, मरीजों की लंबी लाइन देखकर भी नहीं पिघले डॉक्टर
राहुल मिश्रा Sat, 17 Aug 2024-10:58 am,
कोलकाता में ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या के मामले को लेकर पूरे देश में डाक्टरों में आक्रोश है. इसी कड़ी में देवरिया जनपद के मेडिकल कॉलेज में कल से ही ओपीडी सेवाएं बंद है. शाम को कैंडल मार्च निकाला डॉक्टर को मनाने के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री भी पहुंचे थे पर विगत कल से डॉक्टर ओपीडी सेवा बंद की है. वही आज जब हम देवरिया मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी पहुंचे तो इमरजेंसी सेवाएं बहाल थी और मरीजों को डॉक्टर देख रहे थे वही जब ओपीडी में पहुंचे तो मरीजों की लंबी लाइन मिली और ओपीडी आज भी बंद है. इमरजेंसी के मरीज ने बताया कि उनका इलाज हो रहा है जबकि ओपीडी के मरीज ने बताया कि कल से डॉक्टर नहीं देख रहे हैं.