Deoria Hatyakand: देवरिया हत्याकांड का हुआ खुलासा, मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार
Deoria Hatyakand: पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाले देवरिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देवरिया जनपद में 2 अक्टूबर को एक जमीनी मामले में छह लोगों की नृसंश हत्या की गई थी. इसमें एक ही परिवार के 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल थे. इस नरसंहार के बाद पुलिस ने इस मामले में 28 लोगों पर नामजद और 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने 20 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.