Deoria Murder: मृतक के बेटे ने बताई हत्याकांड की कहानी `भाई ने कहा था बर्थडे गिफ्ट लेकर लाना, लौटा तो उसकी लाश मिली`
Oct 03, 2023, 18:20 PM IST
Deoria Murder: उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार को एक परिवार के 6 सदस्यों को मौत के घाट उतारा गया था. सभी लोगों को का बीती रात अंतिम संस्कार कर दिया गया है. घटना में परिवार के मुखिया सत्य प्रकाश दुबे की भी हत्या हो गई थी. हालांकि, सत्य प्रकाश का बड़ा बीटा उस दौरान घर पर नहीं था, इसलिए उसकी जान बच गई. अब देवेश का बयान सामने आया है.