देवरिया हत्याकांड में पीड़ित बेटे ने सीएम से लगाई गुहार `जब तक नहीं होगा एनकाउंटर, नहीं कराउंगा परिवार का ब्रह्म भोज`
Deoria Hatyakand Video: बीते 2 अक्टूबर को हुए देवरिया सामुहिक हत्याकांड में लगातार सूर्खियां बनती जा रही हैं. बुधवार को मृत सत्य प्रकाश दूबे के बेटे दिपेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा कि जब तक मेरे परिवार के हत्यारे का एनकाउंटर नहीं हो जाता है या उनका घर नहीं गिराया जाता है तब तक वह ब्रह्म भोज नहीं करेगा. देखिए वीडियो.