Deoria video: दलित संगठन कार्यकर्ताओं को दौड़ाया, डिवाइडर फांदकर किया सिचुएशन कंट्रोल
इस वीडियो में आप देवरिया के पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा के सिपाहियों की फुर्ती देखिये. दलित संगठनों के प्रदर्शन के दौरान माहौल बिगड़ता देखा. उन्होंने सिर्फ़ डिवाइडर फांदकर दौड़ ही नही लगाई बल्कि उपद्रवियों को भी कंट्रोल किया.