कक्षा 4 की बच्ची ने 30 सेकंड में बताए यूपी के 75 जिलों के नाम, देवरिया की फर्राटा गर्ल का वीडियो वायरल
Sep 14, 2022, 00:00 AM IST
Deoria School Girl Video: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की एक बच्ची का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह बच्ची देवरिया के आदर्श प्राथमिक विद्यालय के कक्षा चार में पढ़ती है. बच्ची का नाम अंकिता चौरसिया है. वह महज 30 सेकंड में यूपी के 75 जिलों के नाम बता देती है. आप भी देखें यह वीडियो.....