Deoria Video Viral: देवरिया में सरकारी स्कूल में शराब और दावत का वीडियो वायरल, जांच शुरू
Deoria Video Viral: देवरिया जनपद के हेतिमपुर विकासखंड स्थित कंपोजिट विद्यालय में शराब और दावत का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में रात के समय स्कूल परिसर में शराब की बोतलें और बाहर मीट बनता दिख रहा है. वार्ड सभासद नीरज गुप्ता ने वीडियो बनाकर इस घटना का खुलासा किया. उनका दावा है कि ऐसी दावतें अक्सर होती हैं, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव और स्कूल के अध्यापक शामिल होते हैं. मामले पर सीडीओ प्रत्यूष पांडे ने जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर ने घटना से अनभिज्ञता जताई, जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष ने बयान देने से इंकार कर दिया.