Viral Video: मेडिकल कॉलेज में महासंग्राम! तीमारदारों संग अस्पताल कर्मचारियों की हाथापाई का वीडियो वायरल
प्रदीप कुमार राघव Fri, 12 Jul 2024-9:01 pm,
Deoria Viral Video: देवरिया मेडिकल कॉलेज में मरीज के तीमारदार किसी बात को लेकर चिकित्सा कर्मचारियों संग भिड़ गए. इस मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल से शूट कर लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग इसे मेडिकल कॉलेज में महासंग्राम बता रहे हैं.