Vikas Bharat Programme: PM Modi की परीक्षा में नंबर1 UP के डिप्टी सीएम, ब्रजेश पाठक को मिली Namo App से प्रशंसा
Vikas Bharat Programme: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक विकसित भारत कार्यक्रम में देशभर में अव्वल आए हैं. उन्हे 'एंबेस्डर ऑफ द वीक' चुना गया है. डिप्टी सीएम को नमो ऐप के विकसित भारत कार्यक्रम में आम नागरिकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया. नमो ऐप पर उनके लिंक से सबसे ज्यादा लोगों ने ऐप डाउनलोड किया. जिसके बाद उन्हें इस खिताब से नवाजा गया. पीएम मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं भी दी गई है. नमो ऐप से उन्हें बधाई संदेश मिला है.