Desi Bhabhi Dance: `पीयर फ्राक वाली` गाने पर देसी भाभी ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देख देवरों का मचला मन
Sep 14, 2023, 08:54 AM IST
Desi Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर शादियो में देसी भाभीयों के डांस का वीडियो (Desi Dance Video) वायरल होता रहता है. हाल ही में एक देसी भाभी के डांस का वीडियो (Bhabhi Dance Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भाभी ने मदमस्त डांस से ऐसा माहौल बनाया, जिसे देखकर किसी का भी मन मचल जाए. वायरल वीडियो (Viral Video) में भाभी भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) पर जमकर ठुमके लगा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और यूजर्स जमकर चटकारे ले रहे हैं.