डीजे पर लड़का कर रहा था डांस, स्टेप भूला तो करने लगा पीटी Watch Video
WATCH: सोशल मीडिया पर शादी पार्टी में डांस खूब देखने को मिलते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़के का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो एक बार को तो झटके में डाल ही देगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग डांस फ्लोर पर हैं लेकिन उसी बीच एक लड़का डीजे पर डांस के स्टेप के बजाए स्कूल में कराई जाने वाली पीटी कर रहा है. देखिए वीडियो.