WATCH: इससे पहले नहीं देखा होगा `मुंह हिलौवा डांस`, सोशल मीडिया पर चाचा का डांस बन गया ट्रेंड
Jul 20, 2023, 12:54 PM IST
Desi Chacha Ka Viral Dance: सोशल मीडिया पर देसी भाभियों के डांस वीडियोज का भंडार लगा हुआ है, ऐसे में एक देसी चाचा का वीडियो जोरो से वायरल हो रहा है जिसमें चाचा अपने मूव्स से यूजर्स को खूब हंसा रहे हैं. चाचा ने शरीर के साथ ही साथ अपने मुंह से जो स्टेप किया उसे देख हर किसी के होश उड़ गए. देखिए वीडियो....