Haryanvi Chhori: देसी छोरी लाल सूट में लाल-लाल चेरी बनकर खूब मटकी, वीडियो वायरल
Feb 28, 2023, 20:45 PM IST
Haryanvi Chhori: सोशल मीडिया पर एक लड़की (desi Chhori) का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं. लड़की छत पर जो कि छत पर लाल सूट में मटक रही है. (Haryanvi song) हरियाणवी गाने पर लड़की का शानदार डांस (crazy dance) हर किसी को दीवाना बना रहा है. 'ठाडा भरतार' गाने (Thada Bhartar song) पर छोरी के डांस ने हर तरफ बवाल मचा रखा हैं. गोरी लड़की का गजब डांस देख हर किसी की धड़कने बढ़ गयी. सोशल मीडिया (social media) पर भी वीडियो जमकर धूम मचा रहा हैं. देखिए वीडियो.