बीड़ी जलाइये गाने पर देसी छोरी ने लहंगा चोली में किया डांस, सोशल मीडिया पर लगी आग
Jan 02, 2023, 21:27 PM IST
Dance on Beedi Jalaile Jigar Se Piya: बिपासा बसु पर फिल्माया गया फिल्म ओमकारा का गाना बीड़ी जलाइले तो आपको याद होगा. इस गाने ने एक दशक पहले खूब धूम मचाई थी. और अब इसी गाने पर जब गांव की छोरी ने लहंगा-चोली में पतली कमरिया लचकाते हुए डांस किया तो सोशल मीडिया पर मानों आग ही लग गई. सोशल मीडिया यूजर्स इस डांस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.