VIRAL DANCE: `पुष्पा` फिल्म के `सामी सामी` गाने पर देसी छोरी ने किया धांसू डांस, वीडियो मचा रहा धमाल
Oct 06, 2022, 14:09 PM IST
Desi Dance Viral Videoछ अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' सुपरहिट रही थी. न सिर्फ फिल्म बल्कि फिल्म के गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आए थे. पुष्पा फिल्म के गाने पर वैसे तो कई लोगों ने रील्स बनाए, जो वायरल भी हुए. अब एक पहाड़ी छोरी का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही है.