Desi Chhori: होली से पहले ही बदले गांव की छोरी के रंग, वीडियो हो गया वायरल
Mar 03, 2023, 23:27 PM IST
Desi Chhori: सोशल मीडिया पर देसी लड़की के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं. वीडियो में लड़की हरियाणवी गाने 'बदली-बदली लागे' बहतरीन डांस करती हुई नजर आ रही रही हैं. पीले सूट में जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं. देसी छोरी के लटके-झटके देख लोग लड़की के दीवाने हो गए हैं. देखिए वीडियो.