WATCH: मालिक ने स्ट्रीट डॉग से बोला चल राम राम कर, फिर ऐसे पैर उठाकर किया प्रणाम
Fri, 18 Feb 2022-3:18 pm,
सोशल मीडिया पर एक डॉगी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉगी राम-राम करते हुए नजर आ रहा है. दरअसल स्ट्रीट डॉग को उसका मालिक जैसी ही बोलता है कि चल राम-राम बोल वैसे ही वह दोनों पैर उठाकर प्रणाम करने लगता है. डॉगी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.