Shadi Dance Video:दूल्हे ने बीच सड़क पर दुल्हन के सामने जमकर लचकाई कमर, यूजर्स बोले- ये तो डांसर है भाई!
Fri, 28 Jan 2022-4:45 pm,
Dulha ka Dance Video: सोशल मीडिया पर एक दूल्हे का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बारात के दौरान दूल्हा बीचे सड़क पर जमकर कमर मटकाते हुए नजर आ रहा है. इस दौरान दुल्हनिया भी डांस कर रही होती है, लेकिन दूल्हे के डांस के आगे उसका डांस एकदम 'फिका' नजर आ रहा है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर लखता है- "दूल्हा तो गजबे डांस कर रहा है".