Dulhan Trending Viral Video: दुल्हन ने ऑन कैमरा बताया- दर्जी से जंग हो गई, कल चोली सिलाई आज तंग हो गई
Jan 10, 2023, 02:18 AM IST
Instagram Dulhan Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शादी के जोड़े में दुल्हन रील्स बनाती नजर आ रही है. इस दौरान दुल्हन ने बताया कि उसकी दर्जी से जंग हो गई. शादी के लिए ब्लाउज सिलाई थी और वह तंग हो गई. हालांकि, नई नवेली दुल्हन का ये वीडियो देख यूजर्स अपना दिल हार गए. देखें वीडियो...