साड़ी में देसी लड़की ने `ठुमका लगाओ तबला...` पर किया ऐसा डांस, नम्रता मल्लाह देखेंगी तो कहेंगी वाह
Dec 03, 2022, 14:09 PM IST
Dance Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर डांस के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. खासकर भोजपुरी गाने और डांस दोनों ही खूब पसंद किए जाते हैं. खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के गाने 'ठुमका लगाओ तबला...'पर एक लड़की खूब जोरदार ठुमके लगा रही है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. आप भी देखिए वीडियो...