Video: दिलबर-दिलबर गाने पर देसी गर्ल ने मटकाई कमर, यूजर्स बोले- इनके आगे Nora Fatehi भी हैं फेल!
Aug 23, 2022, 21:27 PM IST
सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना भोजपुरी (Bhojpuri Dance Video), हरियाणवी (Haryanvi Song Video) और राजस्थानी गाने (Rajsthani Song Dance Video) पर लोगों का डांस करते हुए वीडियो वायरल (Viral Video) होता है. ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की दिलबर-दिलबर गाने पर धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रही है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखें यह Dance Video