Sapna Choudhary: लड़की ने सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पर मटकाई कमर, हिल गया पूरा यूपी-बिहार
Aug 19, 2023, 12:09 PM IST
UP Girl Haryanvi Dance: हरियाणा का डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का गाना पानी छलके रिलीज हुए एक साल से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी भी यह गानां फैंस के बीच जबरदस्त हिट है. यूपी के लड़की ने जब बीच सड़क सपना चौधरी के गाने 'पानी छलके' पर अपनी कमर मटकाई तो देखने वाले बोले, - हिल गया पूरा यूपी-बिहार.