देसी कुड़ी ने कॉलेज में पंजाबी गाने पर किया शानदार भांगड़ा, डांस देख यूजर्स भी बोल उठे `ओए बल्ले-बल्ले`
Nov 19, 2022, 18:45 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक देसी कुड़ी ने कॉलेज में पंजाबी गाने पर जमकर भांगड़ा किया. जबरदस्त डांस को देखकर यूजर्स भी बोल उठे 'ओए बल्ले-बल्ले...' लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रही है. आप भी देखें वायरल डांस का वीडियो....