Gaon ki Chhori: गांव की छोरी ने किया ऐसा डांस महफिल हुई घायल, यूजर्स बोले- Sapna choudhry को दे रही टक्कर
Mar 01, 2023, 13:54 PM IST
Gaon ki Chhori: सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की सपना के 'जले' गाने (jale song) पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. यूजर्स भी (Gaon ki Chhori) गांव की छोरी का धांसू डांस (viral dance)देखकर लड़की (desi girl) के दीवाने बन बैठे हैं. देखिए वीडियो.