Desi Girl Roof Dance: देसी गर्ल ने छत पर `भीगा भीगा है समां, ऐसे में है तू कहां` गाने पर किया जमकर डांस, फैन हुए यूजर्स
Jan 21, 2023, 01:54 AM IST
Indian Girl Instagram Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देसी छोरी गर्ल घर की छत पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देसी गर्ल ने ऐसी कमर लचकाई की सभी यूजर्स फैन बन गए. देखें वीडियो...