देसी छोरियों ने घाघरा पहन टोरंटो की सड़क पर आलिया भट्ट के गाने पर लचकाई कमर, देखते रह गए विदेशी
Oct 07, 2022, 15:54 PM IST
Girls Dance on Bollywood Song: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो लड़कियां टोरंटो में आलिया भट्ट की मूवी गंगूबाई का गाने Jhume Re Gori पर घाघरा पहन डांस करती नजर आ रही हैं. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए यह वीडियो.....