Desi Jugad: लड़के ने घर में ही लगाया अनोखा जुगाड़, किचन में ऐसे किया कार्डियो, वीडियो जीत लेगा आपका दिल
Jan 09, 2023, 18:00 PM IST
Desi Jugad: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखिए कैसे इस शख्स ने किचन के फर्श पर डिश वाशर सोप और पानी डालकर उसे ट्रे़डमिल बना कर एक्सरसाइज कर रहा है. लड़के के जुगाड़ को यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिये ये मजेदार वीडियो.