गर्म पानी से नहाने का गजब देसी जुगाड़, धूम मचा रहा बच्चे का Video
Jan 03, 2021, 15:18 PM IST
हाड़ कंपाती इस ठंड में नहाने का जो तरीका इस बच्चे ने निकाला, उसका वीडियो सोशल मीडिया में 'आग' लगा रहा है. इस बच्चे के पानी गर्म करने और उसमें नहाने को लेकर लोग हैरान-परेशान हैं. वीडियो देखकर आप भी इस बच्चे की तारीफ करने से पीछे नहीं हटेंगे.