Viral Video: सफाई कर्मियों ने अपना काम किया आसान, सड़क पर झाड़ू लगाने के लिए बनाई जुगाड़ मशीन
Sweeping Machine Viral Video: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आवश्यता और आलस ही किसी भी अविष्कार की जननी है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक शख्स ने सड़क पर अपना झाड़ू लगाने का काम आसान करने के लिए खुद ही जुगाड़ मशीन तैयार कर ली, जो मिनटों में कई किलोमीटर लंब सड़क पर भी झाड़ू लगा सकती है.