Video: न तो शराब बनाऊंगा और ना बेचूंगा.... सरेंडर करने पहुंचे आरोपी का वीडियो वायरल
प्रदीप कुमार राघव Mon, 02 Dec 2024-10:51 pm,
Ballia/Manoj Chaturvedi: यूपी में सीएम योगी की पुलिस का अपराधियो में ऐसा खौफ़ कि बलिया में अवैध देसी शराब का कारोबार करने वाला वांछित अभियुक्त हाथों में तख्ती लेकर खुद ही आत्म समर्पण करने थाने पहुंच गया. मनियर थाने में अवैध शराब दर्ज मामले में संतोष कुमार नाम का वांछित अभियुक्त था. संतोष हाथों में तख्ती लिए अचानक मनियर थाने में आत्म समर्पण करने पहुंचा. हाथ में पकड़ी उसकी स्लेट पर लिखा था, "मैं आज के बाद न तो शराब बनाऊंगा और ना ही बेचूंगा मैं थाने में आत्मसमर्पण करने जा रहा हूं."