Viral Video: दिल्ली की सड़कों पर `स्पाइडरमैन` ने खाई चाऊमीन, यहां-वहां खूब की मस्ती
Desi Spiderman Video: लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम पहने दिल्ली की सड़कों मस्ती करता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं कभी वो शख्स खोमचे पर चाऊमीन खाता है तो भी पार्क की ग्रिल पर बंदरों की तरह लटकता है.