Video: देव दीपावली पर दिखा बंटोगे तो कटोगे का स्लोगन, देखें पांडेय घाट पर अजब-गजब नजारा
Dev Deepawali 2024: वाराणसी की देव दीपावली के अवसर पर पांडेय घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे "कटोगे तो बटोगे" को 51 हज़ार दीपों से प्रज्वलित किया गया. यह दृश्य न केवल घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, बल्कि पूरे आयोजन का मुख्य चर्चा का विषय बन गया. पांडेय घाट की इस थीम ने हिंदू एकता का स्पष्ट संदेश दिया और मुख्यमंत्री के संदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास किया. देव दीपावली के दौरान हर घाट पर अलग-अलग थीम के साथ दीप सजाए गए थे.