काशी में भव्य देव दीपावली, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी देखा नजारा, देखें VIDEO
Nov 06, 2022, 22:27 PM IST
काशी (Kashi) में भव्य देव दीपावली (Dev Deepawali Video) कल होगी. सीएम योगी (CM Yogi) ने भी गंगा में नाव से तैयारियों को परखा. वाराणसी में सोमवार को मनाई देव दीपावली जाएगी. सीएम योगी ने रोरो पर बैठकर वाराणसी के घाटों की सजावट देखी.