Dev Diwali 2022: काशी में हुआ देवों का दिव्य दर्शन, Laser and Sound Show ने दिखाई अद्भुत तस्वीरें...
Nov 07, 2022, 13:04 PM IST
Dev Diwali Varanasi Laser and Light Show: दिवाली के 15 दिनों बाद काशी में देवों की दिवाली मनाई जाती है. इस दिन के उत्सव के लिए जहां काशी विश्वनाथ के धाम को 80 लाख के फूलो और मालाओं से सजाया गया वहीं बनारस के 84 से भी ज्यादा घाटों को 10 लाख दीयों से सजाया जा रहा है. इस दौरान घाट से लेजर और साउंड शो की तस्वीरें भी सामने आई जहां देवलोक का भव्य नजारा देखने को मिला. देखिए वीडियो...