Dev Uthani ekadashi 2023: कब है देवउठानी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और सही पूजन विधि
Dev Uthani Puja Vidhi: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को साल की सबसे बड़ी एकादशी माना जाता है. इसे देवउठनी एकादशी भी कहते हैं. मान्यता है कि चार महीने क्षीर सागर में रहने के बाद भगवान विष्णु इस दिन से जाग जाते हैं और इस दिन से सभी शुभ कार्य शुरू हो जाते है. यह एकादशी भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए बेहद उत्तम मानी जाती है। इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए कुछ लोग व्रत रखते हैं और पूजा करते हैं। इस दिन सच्ची श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.