Dev Uthani Ekadashi: देव उत्थानी एकादशी पर क्यों बजाते हैं थाली या सूप, जानें पौराणिक कथा
प्रदीप कुमार राघव Thu, 23 Nov 2023-10:37 am,
Dev Uthani Ekadashi 2023: दीपों के पर्व दीपावली के 11 दिन बाद देवउत्थान एकादशी आती है और 15 दिन बाद आती है देव दीपावली. दोनों ही पर्व का हिंदू धर्म में खास महत्व है. देव उत्थान एकादशी पर मंदिरों और घरों में देवों को जगाया जाता है और लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन तुलसी विवाह भी किया जाता है. और इसी दिन से मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं. देवउत्थान को मनाने की परंपरा अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग है. कई क्षेत्रों में इस दिन थाली या सूप बजाया जाता है. ऐसा क्यों करते हैं देखिये इस वीडियो में.