रामचरित मानस विवाद पर देवकी नंदन ठाकुर बोले, किसी और धर्म का अपमान होता तो सबक मिल जाता
Feb 05, 2023, 13:36 PM IST
devkinandan thakur ki katha : देवकी नंदन ठाकुर ने कहा, रामायण विवाद का विषय नहीं, अपितु ज्ञान का विषय है.रामायण जोड़ने का कार्य करती है.शब्दों के भेद समझेंगे तो मन के भेद मिट जायेंगे.किसी अन्य धर्म की पुस्तक जलाई होती होती तो बाहर निकलना मुश्किल होता. सनातन धर्म का धैर्य है जो विरोध का भी सम्मान से समाधान देता है