श्रद्धालु संगम में लगा रहे आस्था की डुबकी, देखिए कैसे अलग अलग घाटों पर उमड़ा है श्रद्धालुओं का हुजूम
May 30, 2023, 11:00 AM IST
त्रिवेणी संगम तट पर गंगा दशहरा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. गंगा दशहरा के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन धारा में आस्था की डुबकी लगा रहें हैं. त्रिवेणी संगम के अलग-अलग घाटों पर आस्था का हुजूम उमड़ पड़ा है, हर कोई पुण्य की डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना कर रहा है. मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन ही मोछदायिनी गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था. यही वजह है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आज के दिन मां त्रिवेणी की गोद में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए दूर दराज से पहुंचे हैं. ऐसे में आइए खुद जानते हैं इस पवन दिन के महत्व को लेकर क्या कहना है श्रद्धालुओं का देखिए वीडियो...