Watch Video: लखनऊ में क्रिसमस सेलिब्रेशन के बीच `हरे राम-हरे कृष्णा` गूंजा, वीडियो वायरल
Iskon Temple Lucknow: क्रिसमस का त्योहार देश दुनिया में पूरे धूम-धाम से मनाया गया. इसी बीच लखनऊ के इस्कॉन मंदिर में कीर्तन मंडली ने क्रिसमस पर ढोल और नगाड़ों के साथ हरे कृष्णा, हरे राम के भजन गाए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.