Dhamkibaaz Bandar: बंदर से शख्स ने की मसखरी, अगले ही पल हलक में आ गई लड़के की जान...
Nov 03, 2022, 09:54 AM IST
Dhamkibaaz Bandar: सोशल मीडिया पर बंदरों के कई वीडियो सामने आते हैं. यूजर्स को बंदरो की हरकतें बेहद मजेदार भी लगती है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स बंदरों के पास बैठा है. अचानक के शख्स के दोस्त ने पास बैठे बंदर के सिर पर ठोक दिया उसके बाद जो हुआ वो देख कर आपकी भी हंसी निकल जाएगी....