मंत्री पर फेंकी हल्दी तो समर्थकों ने की धुनाई, खुद पड़ी हल्दी की जरूरत
महाराष्ट्र के मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल को एक युवक ज्ञापन देने आया लेकिन इसी बीच जेब से निकालकर उनपर हल्दी फेंक दी. धनगड़ आरक्षण की मांग को लेकर हमला. मंत्री के समर्थकों ने तुरंत ही उसको पकड़ लिया. धनगड़ कीर्ति कमेटी के सदस्य को पकड़ा.उसकी खूब धुनाई की मंत्री के समर्थकों ने.