300 करोड़ की लागत से बनेगी धन्नीपुर मस्जिद, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद शुरू होगा निर्माण
Dhannipur Mosque: राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में मस्जिदे अयोध्या का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। 9 नवम्बर 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ भी मुस्लिम समाज को मिला था। जिस पर 300 करोड़ की योजना से मस्जिद निर्माण के साथ 300 शय्या वाला अस्पताल, कम्युनिटी किचन और एक रिसर्च सेंटर का भी निर्माण कराया जाएगा। जिसके लिए इंडो स्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया गया है। ट्रस्ट के मुताबिक राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद फरवरी माह से निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.