Viral Video: मां धारी देवी की मूर्ति की आखों से निकले आंसू, नौ साल बाद मूल स्थान पर हुईं विराजमान
Jan 31, 2023, 14:18 PM IST
पौड़ी गढ़वाल: सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में चार धामों की रक्षक देवी मां धारी देवी की मूर्ति के आंखों से आंसू निकल रहे हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि हाल ही में 28 जनवरी को अपने नए मंदिर में विराजमान होने के बाद उनके आखों से आंसू निकले. सोशल मीडिया पर लोग विडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. साथ ही 9 साल बाद मां को अस्थाई मंदिर से स्थाई मंदिर में प्रवेश होने पर भावुक का पल बताया जा रहा है. जी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वहीं, जब हमने मंदिर पुजारियों से इस संबंध में जानकारी ली तो मंदिर समिति का कहना था कि मां कि रोने वाली ये वीडियो पुरानी है. उन्होंने बताया कि जिस दिन मां की मूर्ति को नए मंदिर में शिफ्ट किया गया था, उस दिन मां को सोने का मुकुट पहनाया गया था, लेकिन विडियो में मां ने चांदी का मुकुट पहना है. इससे यह स्पष्ट है कि ये विडियो पुराना है. वहीं, पुजारी का कहना है कि विडियो को नए मंदिर से जोड़कर देखा जाना सही नहीं है. देखें वीडियो...